जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढावा देने के लिये जिलाधिकारी अक्षत
गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। उन्होंने कहा कि कि
नानकसागर,हरिपुरा व बौर जलाशय क्षेत्र में पर्यटकों को आवागमन बना रहता है ।
इन स्थानों पर पर्यटक के लिये बांध जलाशय के आकर्षक के साथ मत्स्य आखेट व
रीवर राप्टिंग मनोरजंन का एक नया आयाम बन सकता है। उन्होनें कहा कि इन
योजनाओं से जहां पर्यटकों मनोरजंन मिलेगी वही क्षेत्र के नव युवकों को
रोजगार भी मिलेगा । जिलाधिकारी ने पर्यटन,कुमाऊं मण्डल विकास
निगम,सिंचाई,मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में
एक ठोस कार्ययोजना बनायें ताकि 01 अप्रेल से बौर जलाशय में मत्स्य आखेट का
कार्य प्रारम्भ किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिये वर्ष 2016-17 की
जिला योजना मेें साहसिक पर्यटन से बजट स्वीकृत किया जायेगा। उन्होंने कहा
कि इसके लिये गाइड रखे जाय तथा उनको पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाय । साथ
बीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन योजना के अन्तर्गत किसी स्थानीय निवासी का
बौर जलाशय के पास ढावा/रेस्टोरेंट खुलवाया जाय। जिलाधिकारी द्वारा बारह
एगलिंग राॅड खरीदने के अनुमति प्रदान की। जिलाधिकारी कहा कि 06 मार्च को
उनके द्वारा बौर जलाशय का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया जायेगा। उन्होंने द्रोणासागर के विकास व सौन्दयीकरण हेतु कुमाऊं मण्डल विकास निगम को
प्रोजैक्ट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । उन्होंने नानकमत्ता डैम
में भी पर्यटक खेलों को बढावा देने के लिये पर्यटन अधिकारी को प्रस्ताव
बनाकर देने के निर्देश दिये।
बैठक
में महाप्रबन्धक केएमबीए टीएस मर्तोलया,जिला पर्यटन विकास अधिकारी किशन
सिंह रावत ,जिला कार्यक्रम अध्किारी डाॅ0 अखिलेश मिश्रा,आरईएस के अनुपम
भटनागर, सिंचाई के एकके बिलयाल के अलावा बलवंत सिंह बिष्ट आदि अधिकारी
उपस्थित थें ।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us