रूद्रपुर 04 मार्च - ’’परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006‘‘ के
अन्तर्गत जनपद के वन क्षेत्रों में निवासरत लोगों द्वारा प्रस्तुत किये गये
दावों के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी अक्षत
गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी वन
विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट से संतुश्ट नहीं हुए। उन्होंने दस दिन
का समय देते हुए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि आगामी 15
मार्च को इस सम्बन्ध में पुनः बैठक आयोजित की जाये तथा इस निर्धारित बैठक
में प्रस्तुत दावों पर अन्तिम निर्णय लिया जाये। डीएफओ के बैठक में उपस्थित
न होने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि
आगामी बैठक में डीएफओ अनिवार्य रुप से उपस्थित रहें ताकि प्रस्तुत दावों पर
अन्तिम फैसला लिया जा सके। उन्होंने स्पश्ट कहा कि वनवासियों द्वारा
’’परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006‘‘ के अन्तर्गत अपने हक-हकूक के लिए जो
दावे प्रस्तुत किये गये है, वन विभाग या तो उन्हें स्वीकृत करें या
अस्वीकृत कर दें किन्तु इन दावों को लटकाकर न रखा जाये । जिलाधिकारी ने कहा
कि यदि तहसील स्तर से इन दावों को स्वीकृति मिल गई है तो वन विभाग द्वारा
ये दावे क्यों लटकाये गये हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देष
दिये कि वनवासियों द्वारा प्रस्तुत किये गये दावों को लटकाये जाने की ठोस
वजहों पर विस्तृत रिपोर्ट दस दिन के भीतर उपलब्ध कराई जाये ताकि आगामी बैठक
में इन दावों पर अन्तिम निर्णय लिया जा सके। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी
वर्शा को निर्देष दिये कि जिलाधिकारी की ओर से निर्देषित पत्र मुख्य विकास
अधिकारी को प्रस्तुत किया जाये जिसमें यह निर्देष जारी किये जाये कि ’’परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006‘‘ के अन्तर्गत लोगों को जागरुक करने
के लिए ब्लाॅकवार शिविरों का आयोजन किया जाय ताकि सभी पात्र लोग इस अधिनियम
के तहत दिये गये अधिकारों से लाभान्वित हो सकें।
समिति
की पदेन सचिव/जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री वर्शा ने बताया कि
ं’’परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006‘‘ के अन्तर्गत जनपद के खटीमा क्षेत्र
से 2422 दावे व सितारगंज क्षेत्र से 30 दावे प्राप्त हुए हैं जिनको वन
विभाग ने स्वीकृति देनी है।
बैठक में समिति की पदेन सचिव/
जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्शा, उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर जेपी सिंह,
उप प्रभागीय वनाधिकारी सितारगंज एसी आर्य, उप प्रभागीय वनाधिकारी किच्छा बी
निशाद, समिति के सदस्य पूनम राणा, रविन्द्र सिंह राणा, जगवती देवी आदि
उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us