रूद्रपुर 04 मार्च - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया है कि जनपद
में वर्श 2014-15 में 01 अप्रेल से 31 मार्च के मध्य अवैध खनन के खिलाफ
छापामारी अभियान चलाकर 85 जबकि वर्श 2015-16 में 01 अप्रेल से वर्तमान तिथि
के मध्य 83 पट्टाधारक/स्टोनक्रेशर स्वामी/भण्डारणकर्ता के विरुद्ध अवैध
खनन/परिवहन/भण्डारण में कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि वर्श
2015-16 में 31 जनवरी 2016 तक जनपद में परगना स्तर पर 235 वाह्नों पर
कार्यवाही की गई है तथा कार्यवाही के उपरान्त इन वाह्नों से रु0- 78,30,911
जुर्माना वसूला गया है।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us