रूद्रपुर 05 मार्च-    जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अन्तर्गत वर्तमान वर्ष में फरवरी माह तक 689 बुज्रंर्ग तीर्थ यात्रियों द्वारा विभिन्न धामों की यात्रा कर योजना का लाभ उठाया है। जिसके अन्तर्गत जिले के 200 बुजुर्ग यात्रियों ने बद्रीनाथ धाम की,244 बुजुर्गो ने गंगोत्री धाम की,107 लोगों ने निजामुद्दीन औलिया की तथा 138 बुजुर्गो द्वारा नानकमत्ता साहिव व रीठा मीठा साहिव की यात्रा की गई है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गो द्वारा शासन की अनूठी योजना का लाभ उठाकर पवित्र धामों के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया है। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper