दिनेशपुर 05 मार्च - गदरपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम नवीन
कूल्हा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर
जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। शिविर में कुल 92
समस्याएं दर्ज हुई जिनमें से अधिकांश समस्याओं का निराकरण जिलाधिकारी
द्वारा मौके पर ही किया गया तथा शेष समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित
अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देष दिये गये। शिविर में क्षेत्रीय जनता
द्वारा प्रमुखता से सड़क निमार्ण, सड़क डामरीकरण, विद्युत पोल लगाये जाने,
आवासों के ऊपर झूलती तारों को ठीक कराये जाने, हाईटेंशन तारों को ऊंचा
उठाये जाने, नाली निमार्ण, पेंषन आदि मुद्दे उठाये गये। इस दौरान विभिन्न
विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की
जानकारी भी दी गई।
शिविर में विरेन्द्र तिवारी ने बताया कि गदरपुर से आर्यनगर को जाने वाले
मार्ग पर स्थित जर्जर पुलिया को ठीक करने के लिए पूर्व में भी आष्वासन दिया
गया था किन्तु पुलिया की दशा को अभी तक नहीं सुधारा गया है। इस पर
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जेई का स्पश्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए 31
मार्च तक पुलिया ठीक करने के निर्देश ईई लोनिवि अशोक कुमार को दिये। स्वच्छ
भारत मिशन के अन्र्तगत शौचालय बन जाने के बाद भी पात्र लोगों को
प्रोत्साहन राशि का भुगतान न किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इसकी
जांच कराने के निर्देष मुख्य विकास अधिकारी को दिये। बराखेडा में मासिक
विद्युत भुगतान राषि अधिक आने की षिकायत पर जिलाधिकारी ने 06 मार्च को
कैम्प का आयोजन कर विद्युत बिलों में सुधार करने के निर्देश विद्युत विभाग
के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर हाईटेंशन तार नीचे
हैं वहां पर तारों को ऊंचाई पर सेट किया जाये। ग्राम प्रधान नन्दनपुर
चन्द्रा देवी ने बताया कि उनके गांव में लो वोल्टेज की समस्या है। इस पर
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विनोद कुमार को गांव का सर्वे कर
ट्रांसफारमर की क्षमता बढाये जाने के निर्देश दिये। विधायक अरविन्द पाण्डे
ने बताया कि ग्राम लखनऊ में जलनिकासी का साधन व निकासी हेतु मार्ग न होने
से क्षेत्रीय जनता को काफी पेरषानियां झेलनी पड रही है। इस पर जिलाधिकारी
ने एसडीएम तीरथपाल को निर्देश दिये कि 08 मार्च को सम्बन्धित गांव का सर्वे
कर समस्या का निराकरण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्श 2016-17 में
ग्रामीण लिंक मार्गों के निर्माण में मनरेगा से डवटेलिंग कराई जायेगी।
उन्होंने कहा कि निर्मित अथवा निर्माणाधीन सड़कों की खराब गुणवत्ता की
षिकायत आने पर उनकी जांच करवाई जायेगी। केलाखेडा में राजीव आवास योजना से
सम्बन्धित षिकायत पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नजूल को जांच अधिकारी
बनाया है तथा सम्बन्धित प्रकरण के जांच करने के निर्देश जारी किये हैं।
जिलाधिकारी
ने इस अवसर पर 10 महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्त पोशित करने के लिए
32 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र दिये। इस ऋण राशि से समूहों द्वारा बकरी पालन,
मौन पालन, स्कूल ड्रेस बनाने का कार्य किया जायेगा। षिविर में मौेक पर 13
लोगों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाये गये व मौके पर ही उनकी पेंषन स्वीकृत
की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के राषन कार्ड माह मार्च में बने
हैं उन्हें माह अपे्रल से राषन उपलब्ध होगा । षिविर में समाज कल्याण,
ग्रामीण निर्माण, उरेडा, स्वास्थ्य, पषुपालन, विद्युत, षिक्षा विभाग सहित
विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी देने हेतु
स्टाल लगाये गये।
इस
अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पाण्डेय,ब्लाॅक प्रमुख सरबजीत कौर,
ग्राम प्रधान कुल्हा सुनीता नगरकोटि, रीना कपूर, सीडीओ डाॅ0 आशीष कुमार
श्रीवास्तव, पीडी बालकृश्ण, डीडीओ आरसी तिवारी, एसडीएम तीरथपाल, बीडीओ
तेजबाला आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि
उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us