जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया है कि 09 मार्च (बुधवार) को जनपद की
तहसील जसपुर परिसर में प्रातः 11 बजे से जन शिकायतों के मौके पर ही त्वरित
निस्तारण के लिये बहुउद्देशीय शिविर लगाया जायेगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय
अधिकारी अपनी पूरी तैयारी व जानकारी के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया
कि प्राप्त जन शिकायतों को उसी समय हल करने के प्रयास किया जायेगे यदि
किन्ही कारणों से समस्या का समाधान नही हो सका तो उसके समाधान के लिये 15
दिन का समय शिकायतकर्ता को दिया जायेगा। सीडीओ द्वारा सूचीबद्ध शिकायतों
को 15 दिन के भीतर समीक्षा कर निस्तारित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि
शिविर के दरिम्यान कृषि,उद्यान,स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर
अपनी योजनाओं की जानकारी व सामान भी बिक्रय किया जायेगा।
जिलाधिकारी
ने बताया कि समाज कल्याण,स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग,विद्युत विभाग समेत
अन्य विभागों द्वारा उपस्थित शिकायतकर्ताओं को अपने विभाग से सम्बन्धित
योजनाओं की जानकारी एवं विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन
पत्र,विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र,मनरेगा के जाॅब कार्ड,त्रुटिपूर्ण
विद्युत बिल ठीक करने,राशन कार्ड नवीनीकरण,इन्दिरा आवास,अटल आवास,दीन दयाल
आवास आदि से लाभान्वित किया जायेगा।
- - -
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us