काशीपुर, शिवरात्री के अवसर पर शहर में जगह जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है , पूरा शहर भोले बाबा के जयकारों से गूँज रहा है। हरिद्वार से जल लेकर बाजपुर, रुद्रपुर, खाटीमा, गदरपुर, आदि अन्य स्थानों की ओर जाने वाले शिव भक्तों ने काशीपुर में भोले के भंडारों में जलपान ग्रहण किया।


 



A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper