रूद्रपुर 03 मार्च- जिला चिकित्सालय को आधुनिकतम बनाने हेतु जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक व बजाज आटो लि0 के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली। 
 
ज्ञात हो बजाज आटो लि0 द्वारा जिलाधिकारी की पहल पर चिकित्सालय में कार्यो के लिये 25 लाख रूपये दिये गये है। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा आज प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में शीघ्र रैन बसेरा का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस रैन बसेरे में लगभग 30 लोगो के रहने की ब्यवस्था हो सकेगी। जिलाधिकारी ने पूराने 55 शौचालयों को शीघ्र अधुनिक बनाने हेतु उनमें नई टाइल्स, वाचवेसन, टोटी,हेण्ड वासर लगाने को कहा। उन्होने कहा चिकित्सालय के सभी कार्यो का कम्पूटराइजेशन किया जाय। जिलाधिकारी ने ग्राउंड फ्लोर में इमरजेंसी वार्ड में किये जा रहे कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण करने को कहा। 
        बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0आरके पांडे,बजाज आटो लि0 के आशुतोष शर्मा,रोहित सिंह आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper