रूद्रपुर 03 मार्च- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज कैम्प कार्यालय में भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही अमृत योजना की समीक्षा की। उन्होने बताया भारत सरकार द्वारा योजना के तहत जनपद में रूद्रपुर और काशीपुर का चयन किया गया है। उन्होने निर्देश देते हुये कहा कि वाॅटर सप्लाई सीवरेज,स्टांग वाॅटर ड्रिनेज के कार्यो की डीपीआर शीघ्र बनाकर शासन को प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा इन कार्यो की कार्य योजना बनाते समय लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,जल निगम,व नगर निगम आपस में बैठकर ठोस कार्य योजना बनाये ताकि रूद्रपुर व काशीपुर को योजनाओं का लाभ लम्बे समय तक मिल सकें। उन्होने कहा स्टांग वाॅटर डिनेज के प्रस्ताव बनाते समय इस बात का ध्यान दिया जाय कि शहरों में बरसात का पानी न रूकें। उन्होने कहा एनएच द्वारा जो नाले बनाये जा रहे है उनका बहाव भी ठीक होना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा अमृत योजना के अन्तर्गत जल निगम को जिन स्थानों पर भूमि की आवश्यकता है उसके प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किये जाय। 
       बैठक में अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य, प्रभारी अधिकारी कलक्टेªट चन्द्र सिहं इमलाल, एसडीएम अनिल शुक्ला, ईई जल निगम पीसी लोहनी,सहायक अभियन्ता डीसी चन्दोला आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper