रुद्रपुर 03 मार्च - मलिन बस्तियों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से जनपद के नगर निकायों में अवस्थित मलिन बस्तियों के चिह्नाकन/सीमांकन/अध्ययन किये जाने हेतु जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस जिला स्तरीय समिति का सदस्य सचिव सम्बन्धित नगर निगमों के नगर आयुक्त एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को नामित किया गया हैं तथा समिति का सदस्य सम्बन्धित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी, नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ताओं को बनाया गया है। 
जिलाधिकारी ने समिति के सचिव एवं सदस्यों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समन्वय स्थापित करते हुए नगर निकायों में स्थित मलिन बस्तियों का सीमांकन/अध्ययन करने के उपरान्त मांगे गये आवश्यक बिन्दुओं पर उनके अभिमत/सुझावों सहित विस्तृत रिपोर्ट समिति के सदस्य सचिव के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रुप से जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि सम्बन्धित रिपोर्ट शासन को ससमय प्रेषित की जा सके। उन्होंने कहा है कि शासन द्वारा नगर निकायों में अवस्थित मलिन बस्तियों के सम्बन्ध में निम्न बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है-(1) भूमि का स्वामित्व (2) बस्ती को नोटिफाईड किया जा सकता है अथवा नहीं (3) बस्ती का in situ deplopment किया जा सकता है अथवा नहीं (4) बस्ती के आपदाग्रस्त/बाढग्रस्त नदियों के किनारों पर स्थित होने पर दूसरे स्थान पर बसाया जा सकता है अथवा नहीं (5) आपदाग्रस्त/बाढग्रस्त नदियों के किनारों पर स्थित बस्तियों को दूसरे स्थान पर बसाने हेतु भूमियों का चयन। जिलाधिकारी ने सम्बनिधतों को निर्देश दिये है कि वे तीव्र गति से कार्य करते हुए इन बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट निर्धारित समयानुसार उपलब्ध करायें ताकि शासन की स्वीकृति के बाद योजना के आधार पर मलिन बस्तियों में सुधार कार्य किये जा सकें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper