रुद्रपुर 02 मार्च - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा जनपद की तस्वीर
बदलने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिनमें जवाहर लाल नेहरु जिला
चिकित्सालय का आधुनिकीकरण, जनपद में निवासरत कूडा़ बीनने वाले बच्चों को
शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने हेतु ’’मिशन आगाज‘‘ एवं जनपद के
अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु ’’मिशन पोषण आरोहण‘‘
आदि कार्यक्रम शामिल हैं।
जिलाधिकारी
द्वारा चलाये जा रहे इन अभियानों को सफल बनाने में विभिन्न सरकारी एवं
गैरसरकारी संस्थाएं भी उनका सहयोग कर रही हैं। कुछ दिन पूर्व जेएलएन जिला
चिकित्सालय के आधुनिकीकरण हेतु बजाज आॅटो लिमिटेट द्वारा 25 लाख रुपये की
धनराशि एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विभिन्न चिकित्सा उपकरण भेंट किये
गये। चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के मकसद से जिलाधिकारी ने संविदा पर
चिकित्सकों की नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में शासन को पत्र प्रेषित
किया है। जनपद में होने वाली सडक व अन्य दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को
शीघ्र स्वास्थ्य उपचार उपलबध कराने हेतु विभिन्न स्थानों पर रेडका्रस एवं
पैरा मेडिकल टीमें गठित कर दी गई हैं।
मिशन
आगाज को जनपदभर में ब्लाॅकवार संचालित करने हेतु जनपद के सभी ब्लाकों का
सर्वे कर कूडा बीनने वाले बच्चों को चयनित किया जा रहा है ताकि इन बच्चों
को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडा जा सके। रुद्रपुर शहर की तर्ज पर इन
बच्चों के लिए ब्लाकवार कलेक्शन सेन्टर बनाये जा रहे हैं ताकि इन बच्चों को
एक ही स्थान पर बुलाकर शैक्षिक क्रियाकलापों से जोडा जा सके। बच्चों को
कलेक्शन सेन्टर में लाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की जा रही हैं। ज्ञात
हो कि मिशन आगाज कार्यक्रम जनपद में 01 जनवरी,2016 से जिलाधिकारी अक्षत
गुप्ता के प्रयासो एवं दिशा निर्देशन पर संचालित किया जा रहा है। वर्तमान
में इस अभियान में रुद्रपुर शहर की मलिन बस्तियों व ़शहर के आसपास
क्षेत्रों के कूडा बीनकर जीविकोपार्जन करने वाले 27 बच्चें शामिल है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि मिशन आगाज में शामिल जो बच्चंे नियमित रूप से
विद्यालय आ रहे है उनका शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अन्तर्गत आगामी
सत्र से उनके निवास के समीप स्थित प्राइवेट विद्यालयों में दाखिला दिलवाया
जायेगा।
जनपद के अतिकुपोषित/कुपोषित
बच्चों को स्वस्थ बच्चों की श्रेणी में लाने के लिए शुरु किये गये
कार्यक्रम ’’मिशन पोषण आरोहण‘‘ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों
ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 439 अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों को गोद
लिया है। मिशन के तहत सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुसार सम्बन्धित अधिकारियों
द्वारा प्रत्येक माह गोद लिए गये अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों का वजन तुलवाने
के साथ ही उनका स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया जा रहा हैं। अधिकारियों
द्वारा प्रत्येक माह इन बच्चों को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने वाले पोषक
आहार किट भी वितरित किये जा रहे हैं।
जनपद की ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार हेतु जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर
अभियान चलाये जा रहे हैं। जनपद के विभिन्न शहरों को इधर-उधर कूड़े-कचरे से
फैली गन्दगी से निजात दिलाने के लिए ट्रंचिग ग्राउण्ड हेतु भूमियों का चयन
किया जा रहा है।
निश्चित रुप से जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता के
यह प्रयास जनपद के चहुमुखी विकास में सहायक सिद्ध होगें तथा जनपद की
तस्वीर को नया रुप देगें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us