काशीपुर 16 मार्च- रुद्रपुर शहर में ’’मिशन आगाज‘‘ के सफल
क्रियान्वयन के बाद जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आज काशीपुर के चेती फार्म
स्थित गवर्मेन्ट माॅडल प्राईमरी स्कूल में ’’मिशन आगाज‘‘ का शुभारम्भ किया।
उन्होंने मिशन आगाज से जुडे बच्चों को स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरित
की।
जनपद के जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने हेतु जिलाधिकारी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन पर ’’मिशन आगाज’’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। काशीपुर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के किनारे एवं लक्ष्मीपुर पट्टी में निवासरत कूडा बीनने एवं भीख मांगने वालें 17 बच्चों को आज मिशन आगाज से जोडा गया है। इन बच्चों को काशीपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित प्राईमरी विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। इस मिशन के तहत बच्चों को विद्यालय में लाने व आवास पर ले जाने हेतु बसों की व्यवस्था की गई है। इन बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री, खेल सामग्री सहित मध्याह्न भोजन भी दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने मिशन आगाज से जुडे बच्चों एवं उनके अभिभावकों का परिचय लिया तथा बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों से भीख न मंगवाकर उन्हें पढने हेतु विद्यालय भेजे। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चें का अधिकार है, इसलिए वे अपने बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित न रखें। उन्होंने कहा कि बच्चों की उम्र भीख मांगने व कूडा उठाने की नहीं है बल्कि हाथ में कलम उठाने की है। जिलाधिकारी ने सामाजिक संस्थाओं से भी आग्रह किया कि वे इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।उन्होंने कहा कि मिशन आगाज से जुडे जो बच्चे नियमित रुप से विद्यालय आयेगें उन बच्चों का आगामी अप्रेलं माह से उनके निवास के समीप स्थित प्राईवेट विद्यालयों में दाखिला दिलवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के अभिभावकों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
जिला
शिक्षा अधिकारी डीसी सती द्वारा मिशन आगाज के बारे में विस्तार से जानकारी
दी गई। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब एवं लायन्स क्लब के पदाधिकारियों ने
जिलाधिकारी के इस प्रयास की सराहना की तथा हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन
दियां।
इस अवसर पर
समाज सेविका इन्दुमान, मुक्ता सिंह, संदीप सहगल, एसडीएम पूरन सिंह राणा,
तहसीलदार संजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिाकरी एके मिश्रा, उप शिक्षा अधिकारी
वन्दना रौतेला, खण्ड विकास अधिकारी शंकर दत्त गजरौला आदि उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us