रूद्रपुर 17 मार्च- जनपद में अनाधिकृत रूप से बनायी जा रही कालोनियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिये जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियो  की बैठक लेकर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि जो कालोनाइजर अवैध रूप से कालोनी बना रहे है उन्हे चिन्हित कर नोटिस जारी किये जाय। समय पर नोटिस के उत्तर न आने पर सम्बन्धित के ध्वस्तिकरण की कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में वह स्वंय मौका मुआयना करे। इस कार्य में कोई भी कोताही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा विनियमितिकरण क्षेत्रो में भवनो के नक्शे स्वीकृत करने के सम्बन्ध में पूरे जनपद में एक ही गाईड लाईन होनी चाहिये। उसी गाईड लाईन के आधार पर भवनों के नक्शे स्वीकृत किये जाये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा विनियमितिकरण क्षेत्र से बाहर भी जो अवैध कालोनियां चल रही है उनकी सूची उपलब्ध करायी जाय ताकि सम्बन्धितों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जा सकें। उन्होने कहा इसके लिये जनपद में जो टास्क फोर्स गठित की गयी है वह अपनी रिपोर्ट समय-समय पर उपलब्ध कराये ताकि रिपोर्ट के आधार पर भी कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में कालोनाईजरो की बैठक कराकर उन्हे आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश देतु हुये कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में वर्ग-4 की भूमि के विनियमितिकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही करे ताकि वर्ग-4 की भूमि के मालिको को मालिकाना हक मिल सके। उन्होने कहा अबतक वर्ग- 4 की भूमि के जो भी मामले निस्तारित कर दिये गये है उसकी सूची जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें।
 
      बैठक मे अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य व आशीष भटगई,उप जिलाधिकारी विजय कुमार जोगडण्डे,अनिल कुमार शुक्ला,ऋचा सिंह,एपी बाजपेयी,पूरन सिंह राणा,एचएस मर्तोलिया,डीपी सिंह,टाउन प्लानर हल्द्वानी गीता खुल्वे आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper