मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों/विभागीय नोडल अधिकारियों को निर्देश  दिये हैं कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त महत्वपूर्ण प्रकरण जिनमें समयबद्ध अवधि में आख्याएं उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जानी होती हैं उन प्रकरणों की निर्धारित समयावधि के भीतर जांच कर जांच आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जायें। उन्होंने कहा कि नामित जांच अधिकारियों द्वारा निर्धा्रित समयावधि के भीतर प्रकरणों की जाचं कर आख्याएं जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत नहीं की जा रही है जो कि एक घोर लापरवाही है। साथ ही उन्होंने कहा कि समय पर जांच आख्या उपलब्ध न होने के कारण उच्चाधिकारियों द्वारा खेद व्यक्त करते हुए पत्र भेजे जा रहें हैं जो कि किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। सीडीओ ने निर्देश  दिये कि जिलाधिकारी द्वारा जिन अधिकारियों को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश  दिये जाते हैं, वे अधिकारी व्यक्तिगत ध्यान देते हुए हर हाल में निर्धारित समयावधि के भीतर प्रश्नगत प्रकरण की जांच करते हुए जांच आख्या जिलाधिकारी के सममुख प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट  कहा कि सम्बन्धित अधिकारी इस निर्देष को गम्भीरता से लें अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।  
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper