रुद्रपुर 25 अप्रेल - जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्षा  ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही वृद्वावस्था/विधवा/विकलांग पेंशन का भुगतान अब पेंशनरों के आधार नम्बर आनलाईन साॅफ्टवेयर में फीड होने के उपरान्त ही किया जा सकेगा। उन्होंने सभी पेंशनरों से कहा है कि वे अपने आधार कार्ड की छाया प्रतियां सत्यापन प्रारुप (जिसमें पेंशनर के बैंक का नाम/खाता संख्या,मोबाईल नम्बर, पता अंकित हो) के साथ अपने विकास खण्ड में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी या सीधे ही विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय,कमरा न0-124 में पत्रवाहक अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से तुरन्त जमा करवा दें। उन्होंने कहा है कि ऐसे पेंषनर्स जिनके अंगुलियों के निषान न आने के कारण अथवा आंख की पुतली का फोटो न आने की वजह से आधार कार्ड नहीं बन पाया है वे जनपद में विभिन्न स्थानों पर स्थापित आधार पंजीकरण केन्द्रों से बायोमैट्रिक एक्सप्षन के तहत अपने आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
उन्होंने ग्राम व नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियोें से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्र्गत पेंशन प्राप्तकर्ताओं को जागरुक करने का कार्य करें ताकि सभी पेंषन प्राप्तकर्ता आधार कार्ड की छाया प्रतियां सत्यापन प्रारुप के साथ समय पर सम्बन्धित कार्यालय में जमा कर सकें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper