रूद्रपुर 26 अपे्रल- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज जनपद मे स्थापित माडल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान भदईपुरा व जनता इण्टर कालेज के पास बनी दुकान का निरीक्षण किया। उन्होने कहा सभी राशन कार्डो को आधार नम्बर से लिंक कराते हुए राशन कार्डो में भी आधार नम्बर लिखे। उन्होने कहा जिस परिवार के मुखिया का आधार कार्ड बायोमैट्रिक मशीन द्वारा मैच नही हो पा रहा है, परिवार के दूसरे सदस्य का आधार कार्ड लिंक किया जाए। उन्होने कहा राशन कार्डधारक को ही राशन उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कहा जिनके फिंगर प्रिंट लगाने से भी मशीन नही खुल रही है, उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराई जाए ताकि वितरण व्यवस्था को सूचारू बनाया जा सके। उन्होने प्रत्येक दिन वितरण होने वाले खाद्यान्न को रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिये साथ ही दुकान के बाहर दुकान के खुलने व बन्द होने का समय व एक यूनिट मे दी जाने वाली राशन की मात्रा व दर भी अंकित की जाए। 
 
जिलाधिकारी ने कहा आज निरीक्षण जो कमियां मिली है, उनको सुधारने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है, उसके बाद आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा निरीक्षण मे कमी मिलने पर सम्बन्धित विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा बायोमैट्रिक व्यवस्था से जनपद मे दो दुकाने जुडी है। भविष्य मे जनपद की सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानो में बायोमैट्रिक व्यवस्था लागू की जायेगी ताकि केवल राशन कार्ड धारको को ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन मिल सकेे। उन्होने विक्रेता पुष्कर शर्मा व रमेश चन्द्र शर्मा से कहा कि वे बायोमैट्रिक मशीन का कार्य अच्छी तरह सीख ले ताकि भविष्य मे अन्य सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों मे बायोमैट्रिक मशीन लगाते समय उन्हे मास्टर ट्रेनर बनाया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण को भी देखा गया। मौके पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने आई इमरता देवी, रूपा देवी, रजनी व सुशीला देवी से बात की व राशन की उपलब्धता व अन्य जानकारी ली गई।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, पूर्ति निरीक्षक हरीश चन्द्र उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper