रूद्रपुर 26 अपे्रल- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र किच्छा का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इमरजेंसी रूम निरीक्षण करने पर पाया गया गोकुलनगर के करन सिंह की मरहम पट्टी चिकित्सालय के स्वच्छ रामपाल द्वारा की जा रही है इस पर गहरा असन्तोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी डा0 आरके दूबे से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा। उन्होने कहा जिस कार्य को करने के लिए वार्ड बाय को नियुक्त किया गया है, मरहम पट्टी का कार्य उसी से कराये। उन्होने कहा इन कार्यो मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा डेंटल कक्ष, शौचालय, एक्स रे कक्ष, प्रसूति एवं नवजात वार्ड, महिला वार्ड व पुरूष वार्ड का भी निरीक्षण किया। 
 
उन्होने चिकित्सालय की साफ-सफाई का विशेष घ्यान दिये जाने के निर्देश दिये साथ ही जो गद्दे व चादरे खराब हो गई है, उनके स्थान पर नये गद्दे व चादरे क्रय किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा चिकित्सालय मे आ रहे मरीजों को डायरियां, मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों के रोकथाम की जानकारी भी दी जाए। चिकित्सालय की प्रकाश व्यवस्था ठीक न होने पर जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय में नये इलैक्ट्रिशियन को ठेका देने की बात कही गई। उन्होने कहा चिकित्सालय में आने वाले मरीजो को शुद्ध पानी मिले इसके लिए शीघ्र एक्वागार्ड की व्यवस्था की जाए। चिकित्सालय की व्यवस्था मे सुधार लाने के लिए उन्होने उपजिलाधिकारी डीपी सिंह को समय-समय पर चिकित्सालय का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा शासन द्वारा जो दवा रेट कान्ट्रेक्ट के अन्र्तगत चिकित्सालय को उपलब्ध नही कराई जाती है उसकी सूची बनाकर प्रस्तुत करे, ताकि शासन को पत्र लिखकर वो दवाएं मगांई जा सके। दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने फार्मेसिस्ट सत्य प्रकाश आर्य को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन वितरण होने वाली दवा को स्टाक रजिस्टर मे दर्ज करे। इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा बीपीएल व अन्त्योदय के अलावा यदि कोई मरीज रैबीज के टीके की मांग करता है, इमरजेंसी को देखते हुए उसे एक टीका अवश्य लगाए। उन्होने कहा चिकित्सालय में आज जो अनियमितता पायी गई है, उन्हे एक सप्ताह के अन्दर ठीक कर लिया जाए एक सप्ताह बाद चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय मे आये मरीजो से भी चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी डीपी सिंह, तहसीलदार एचसी मुरारी, डा0 आरके दूबे, डा0 इन्द्रा राजेश, डा0 दर्शन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper