सदस्यो की सक्रियता बढाए जाने के लिए कार्यक्रम कराएं जाएँ - जिलाधिकारी 

रूद्रपुर 20 मई - जिलाधिकारी /अध्यक्ष सिटी क्लब अक्षत गुप्ता द्वारा रूद्रपुर सिटी क्लब प्रबन्धन समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा क्लब में सदस्यो की सक्रियता बढाए जाने पर नवरात्रि, दीपावली, होली आदि पर विशेष कार्यक्रम कराये जाए जिससे सदस्यो की संख्या बढ सकें। उन्होने कहा क्लब की आय बढाने के लिए अन्य श्रोतो को भी खोजा जाए। उन्होने कहा विद्यालयों मे अवकाश के दौरान विभिन्न विद्यालयों की क्वीज प्रतियोगिता भी कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा सिटी क्लब मुख्य स्थान पर होने के कारण परिसर में शुल्क लेकर विभिन्न विज्ञापन कम्पनियों से होर्डिग लगवाए जाए इसके लिए निविदाएं आमत्रित की जाए ताकि क्लब की आय बढ सके।

 उन्होने कहा क्लब में विशेष साफ-सफाई रखने के साथ-साथ वाटर टैंको की सफाई का कार्य भी नियमित किया जाए। उन्होने कहा सदस्यो से समय पर वार्षिक शुल्क लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा अन्य क्लबो के भी बायलोजो को देख लिया जाए, उसी के अनुसार इस क्लब के भी बायलाज बनाये जाए। उन्होने कहा माह जून में सदस्यो के चुनाव अवश्य करा लिये जाए। जिलाधिकारी ने कहा जिन सदस्यो की सदस्यता 01 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हे वोट डालने का अधिकार होगा। जिन सदस्यो की सदस्यता 02 वर्ष हो चुकी है वे सदस्य का चुनाव लड सकते है ज्ञात हो सिटी क्लब में क्लब के अध्यक्ष जिलाधिकारी होते है, उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड को नामित किया गया है। 08 सदस्यो को मनोनित करने हेतु सदस्यो का चुनाव किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा पुरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सम्पन्न होनी चाहिए। बैठक में स्वीमिंग पुल का पाथ व चैंज रूम का टायलेट बनाने कम्यूनिटी हाल व पार्क में सीसीटीवी लगाने, आय व्यय की पुष्टि पर विचार किया गया। इस अवसर पर अशोक बंसल, दरबारा सिंह, कैलाश गोयल, मोहन गोयल, एसके मित्तल, गौतम कतूरिया, कैलाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper