रूद्रपुर 20 मई - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज काशीपुर रोड स्थित गाबा चौक पर सडक के चौडीकरण कार्यो का निरीक्षण कर एनएचएआई व विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

जिलाधिकारी ने कहा गाबा चौक के पास नागपाल ट्रेडर्स के पास 100 मीटर की दुरी पर विद्युत तारो को डालने में जो परेशानी आ रही है, उसके कारण समीपीय 07 भवनों को नुकसान हो रहा है। उन्होने इस नुकसान को बचाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे 100 मीटर की दूरी पर विद्युत तारो को भूमिगत करने हेतु प्रस्ताव तैयार करे। उन्होने कहा इस सम्बन्ध में विशेषज्ञों से तकनीकी राय अवश्य ले। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गाबा चौक में जल भराव की पुरानी समस्या है इसलिए सडक चौडीकरण करने से पहले जल निकासी का उचित प्रबन्ध कर लिया जाए। उन्होने सडक चौडीकरण के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, ईई विद्युत विनोद कुमार, एनएचएआई के डीजीएम अनुज कुमार, गल्फार के संतोष शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।  
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper