रुद्रपुर 04 मई -  जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एनएन त्रिपाठी ने बताया कि 23 एवं 24 मई को रीनीखेत (उत्तराखण्ड) स्थित दीवान सिंह हाल दी कुमाऊं रेजीमेन्टल सेण्टर में ’’रक्षा पेंशन अदालत‘‘ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अदालत में रानीखेत एवं समीपवर्ती जिलों में रहने वाले आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स पेंशनरों की पेंशन भुगतान से सम्बन्धित शिकायतों का निवारण किया जायेगा। श्री त्रिपाठी ने कहा है कि जिनके इस प्रकार के मामले हैं वे रक्षा पेंशनन अदालत में पहुंचकर अपनी समस्याओ का निवारण करवायें। उन्होंनें कहा है कि इसके अलावा शिकायतकर्ता अग्रिम कार्यवाही हेतु भी पता-श्री आशीष  जैन, पेंशन लोक अदालत अधिकारी, कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियन्त्रक(पेंशन) दोपदी घाट, इलाहबाद -211014 पर पत्र भेज सकता है। उन्होंने कहा है कि षिकायतकर्ता द्वारा पत्र के ऊपर रक्षा पेंशन अदालत,रानीखेत अवष्य लिखा जाये। साथ ही आवेदन पत्र अथवा रक्षा  पेंशन की कार्यवाही के लिए पेंशनर अथवा पारिवारिक पेंषनर का नाम, रेजिमेन्टल नम्बर एवं रैंक, पूरा पता, रिकार्ड आॅफिस, हेड आफिस का नाम,पीपीओ नम्बर एवं वर्ष , पेंशन भुगतान अधिकारी का नाम एवं पता, बचत खाता संख्या तथा मोबाईल नम्बर स्पश्ट रुप से दिया जाय। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत पत्रों पर अदालत से पूर्व ही उचित कार्यवाही करने का प्रयास किया जायेगा। श्री त्रिपाठी ने कहा है कि इस आषय के आवेदन पत्र उधमसिंह नगर के रुद्रपूर स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper