रूद्रपुर  06 मई- स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा परियोजना अधिकारी स्वजल भीम सिंह को निर्देश दिये कि अभियान के तहत मार्च 2017 तक जनपद के सभी लक्ष्य पूरे हो जाने चाहिये। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी लोगों के व्यक्तिगत घरेलू शौचालय हों इसके लिये जन जागरूकता अभियान चलायें जाय। साथ ही खुले में शौच की दुष्प्रर्था से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों का बताया जाय ताकि लोग व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिये स्वंय आगे आये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचातयतों की बैठकों में भी स्वच्छ भारत अभियान की जानकारिया उपलब्ध कराते हुये जिन लोगों के पास अभी शौचालय नही है उनका चयन कर उन्हें धनरशि उपलब्ध कराकर शौचालय बनाये जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बना लिये है वह शौचालयों का उपयोग कर रहे है या नही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि इस अभियान को एक मिशन के तौर पर लिया जाय। जिलाधिकारी नगर निगम,नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलायें साथ ही बन्द हुई नालियों को दुरूस्त करें ताकि पानी आसानी से बह सकें। उन्होंने कहा कि गर्मी के सीजन को देखते हुये समय-सयम पर फाॅगिक अभियान भी चलाया जाय। 
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्राम प्रधानों,ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों के देख रेख में गांव वालों के सहयोग से ग्राम स्तर पर भी सफाई अभियान चलाये जाय। साथ ही बरसात के सीजन को देखते हुये बन्द पडी नालियों को खुलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम,नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की जाय साथ ही आने जाने वाले लोगों के लिये प्याऊ की व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत जेएलएन जिला चिकित्सालय को स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में कायाकल्य योजना के अन्तर्गत तीसरा स्थान मिला है। चिकित्सालय को व्यवस्थाओं के लिये  03 लाख रूपये दिये गये है।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper