रूद्रपुर 06 मई-जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जगतपुरा व जगतपुरा के वार्ड नम्बर-1 का भ्रमण किया। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया विद्यालय में कक्षा कक्षो के खराब होने व पर्याप्त जगह न होने से बच्चों को पठन-पाठन मे असुविधा हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय के लिए 02 कक्षा कक्षो के इस्टिमेट बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। क्षेत्रवासियों द्वारा बताया जगतपुरा वार्ड नम्बर 1 मे पीने के पानी की बहुत परेशानी है, केवल हैंडपम्पों से ही पीने का पानी उपलब्ध होता है, इस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल लाईन बिछाने हेतु सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विधायक श्री ठुकराल ने बताया विद्यालय के पीछे कल्याणी नदी बहती है बरसात में इससे विद्यालय का भू-कटाव होता है, उन्होने कहा भू-कटाव को रोकने के लिए विद्यालय के पीछे मिट्टी भरान का कार्य कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा इस सम्बन्ध में नगर निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से राय लेकर कार्य कराया जायेगा। 
 
इस अवसर पर सोनाही मण्डल, अर्जुन विश्वास, ललित बिष्ट, नारायण विश्वास प्रमिला मण्डल, प्रीती भण्डारी, बलाई विश्वास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper