आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरुरी है-एडीएम 
 
रूद्रपुर 03 जून -  जनपद में आधार पंजीकरण करवाने से रह गये लोगों हेतु आधार पंजीकरण अभियान 06 जून से चलाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य ने बताया कि अभियान के तहत अलग-अलग तिथियों में जनपद के विभिन्न स्थानों पर आधार पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें षून्य से 05 वर्ष , 05 से 18 एवं 18 वर्ष  से ऊपर के सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों का आधार पंजीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में उन्हीं लोगों का आधार पंजीकरण किया जायेगा जिनका अभी तक आधार पंजीकरण नहीं हुआ है। उन्होंनेे बताया कि प्रथम चरण में आधार पंजीकरण शिविरों का आयोजन 06 जून से विकास खण्ड खटीमा, सितारगंज, काशीपुर एवं जसपुर में किया जायेगा। एडीएम ने सम्बन्धित क्षेत्रों के वासियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में आयोजित होने वाले आधार पंजीकरण षिविरों में पहुंचकर जो  उनसे सम्बन्धित ग्राम पंचायत मे आयोजित होगें अपना आधार पंजीकरण अवष्य करवा लें। साथ ही उन्होंने कहा है कि आधार पंजीकरण करवाने के बाद प्राप्ति रषीद अवष्य प्राप्त कर लें। 
    एडीएम ने जनपदवासियों के लिए सन्देश जारी किया है कि आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरुरी है, क्योंकि आधार नम्बर के बिना बैंक में खाता खोलना, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेना, गैस बुकिंग, छात्रवृत्ति, पेंषनधारकों का पेंशन लेना, छात्र-छात्राओं का कक्षा में प्रवेश, वीजा/पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र बनाये जाने, आयकर, पेनकार्ड आदि राजकीय प्रतिश्ठानों से मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पायेंगी। इसके अलावा एलआईसी की धनराशि का भुगतान, जनधन योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाना आदि के लिए भी आधार कार्ड जरुरी है। उन्होंने कहा है कि इन सभी आवष्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आधार पंजीकरण से वंचित सभी व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंचकर अपना आधार पंजीकरण करवाने के बाद प्राप्ति रशीद अवष्य प्राप्त कर लें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper