रूद्रपुर 10 जून- स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद में सभी के शौचालय हो इसके लिए मिशन स्वाभिमान चलाया गया है। जिन लोगो के पास अभी भी शौचालय नही है व खुले मे शौच की प्रथा को बन्द करने के लिए सभी घरो मे शौचालय बनाये जा रहे है इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाये जा रहे है।

उक्त बात कार्यवाहक जिलाधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा जनपद में निवास करने वाले लोग 12 हजार रूपये के लिए नही बल्कि अपने को स्वस्थ रखने व अपने उपयोग के लिए शौचालय बनाये। शौचालय बनाकर उसका उपयोग कर साफ सफाई के साथ स्वस्थ जीवन व्यतीत करे। उन्होने बताया जसपुर ब्लाक पूर्ण रूप से खुले मे शौच से मुक्त हो गया है। 15 दिन के अन्दर काशीपुर ब्लाक भी खुले मे शौच से मुक्त हो जायेगा, वहां 01 हजार शौचालयों का निर्माण 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। उन्होने बताया कि 03 माह के अन्दर गदरपुर, बाजपुर व रूद्रपुर भी खुले मे शौच से मुक्त हो जायेंगे। दिसम्बर माह तक खटीमा व सितारगंज में भी शौचालय बनाने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने बताया जनपद में 2,15,054 घर है जिसमे 73,881 घरो मे शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 50,177 शौचालय बना दिये गये है। अब जनपद मे 23,704 शौचालय बनाये जाने है, जो माह दिसम्बर तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। उन्होने कहा स्वच्छ रहना स्वस्थ रहना सबका अधिकार है। उन्होने कहा शौचालय बनाने के बाद लोग अपने शौचालयों में शौच के लिये जाये इसके लिए प्रत्येक ग्राम सभी में गांव के लोगों की निगरानी समिति बनाई गई है। उन्होने कहा इस बीच जो शौचालय बनाये गये थे 81 प्रतिशत शौचालयों का भुगतान कर दिया गया है। 15 दिन के अन्दर सभी के भुगतान कर दिये जायेंगे। 

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper