रूद्रपुर 09 जून- आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के अधिकारी सभी नालो की विधिवत सफाई करे ताकि बरसात में पानी आसानी से नालो के रास्ते निकल सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा आज गाबा चैक का निरीक्षण कर एनएच के अधिकारियो व नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा नालो की सफाई करते समय जो कूडा/मलबा सडको पर डाला जा रहा है, उसे सडको से शीघ्र हटाये ताकि यातायात में कोई बाधा न आये। 

उन्होने एनएच के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गाबा चैक में उत्तर दिशा की ओर जो नाला चोक हो रहा है, उसे शीघ्र खोला जाय व हय्म पाइप डाला जाए। उन्होने कहा गाबा चैक मे कूडा डालने हेतु बडे डस्ट बिन लगाये जाए साथ ही सडक के किनारे जो गड्ढे है उनका भरान कर सडक लेबल समतलीकरण किया जाए। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में मोबाइल गैंग रखी जाए जो बरसात के समय नालों की जल निकासी को सुचारू कर सके। उन्होने कहा गाबा चैक में पुलिया के दोनो ओर जालिया लगाई जाए ताकि नाले में कूडा न जा सके। उन्होने एनएच के अधिकारियों को गोला गणपति मोटर के पास नाले की सफाई तत्काल करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा आज जो भी निर्देश दिये गये है उनका पालन करते हुए कल से धरातल पर कार्य दिखना चाहिए। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी दीप्ति वैश्य, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, भूमि अघ्याप्ति अधिकारी डीपी सिंह, एनएच के अनुज कुमार, गल्फार के पीके चैधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper