रूद्रपुर 09 जून- स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा जसपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गणेशपुर का प्रातः औचक निरीक्षण किया गया। अब कोई भी ग्रामीण खुले मे शौच नही जाये इसके लिए उन्होने निगरानी समिति का गठन किया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रम मिशन स्वाभिमान के तहत खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से ग्राम सभा गणेशपुर में 310 लोगो के लिए शौचालय बनाये गये है। शौचालय बनने के बाद सभी लोगो द्वारा इनका उपयोग किया जा रहा है, यह ग्राम सभा खुले मे शौच से मुक्त हो चुकी है। 
 
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से शौचालय बनने के बाद उनके जीवन मे क्या परिवर्तन हुए इस सम्बन्ध मे भी जानकारी ली। उन्होने कहा गांव स्वच्छ रहेगा तो कोई भी व्यक्ति बीमार नही होगा। उन्होने साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने को भी कहा। उन्होने ग्राम प्रधान श्रीमती मिथिलेश देवी को इस कार्य में सहयोग देने हेतु उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। 
इस अवसर पर परियोजना प्रबन्धक भीम सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जेसी गुणवन्त उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper