रुद्रपुर 23 जुलाई - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 26 जुलाई
को अपराह्न 04 बजे से तहसील काशीपुर अन्तर्गत ग्रामसभा रामनगर-काशीपुर के
एस्कोर्ट फार्म स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर
का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अरुण वोहरा ने बताया कि इस शिविर में विक्टिम आफ ट्रेफिकिंग एण्ड कमर्शियल
सेक्सुअल एक्सप्लाॅईटेशन (नालसा) योजना, 2015 व अन्य कानूनी जानकारी सहित
सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। श्री
वोहरा ने सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक
संख्या में पहुंचकर षिविर का लाभ उठाएं।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us