रुद्रपुर 23 जुलाई - जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में 26 जुलाई को कारगिल
दिवस (शौर्य दिवस) के उपलक्ष्य में प्रातः 08 बजे से रुद्रपुर स्थित स्पोटर्स
स्टेडियम में क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते
हुए जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द पाण्डे ने बताया कि क्रास कन्ट्री रेस
में अण्डर 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं एवं पुरुश ओपन व महिला ओपन
खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने अण्डर 16 वर्ष आयु वर्ग
के बालक/बालिकाओं से कहा है कि वे अपने साथ आयु प्रमाण पत्र सहित आधार
कार्ड की छाया प्रति साथ लेकर आयें। श्री पाण्डे ने बताया कि विजेता
खिलाडियों को विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेगें।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us