रुद्रपुर 22 जुलाई - जिलाधिकारी डा0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज प्रातः आपदा प्रबन्धन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा को आवष्यक दिशा  निर्देश दिये। पहाडो पर हो रही बरसात को देखते हुए उन्होने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियो से दूरभाष  पर बात कर स्थिति का जायजा लिया व उपजिलाधिकारियो को आवष्यक दिशा निर्देश  दिये। उन्होने उपजिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा वह अपने क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता सिंचाई से समन्यवय बनाते हुए जनपद मे बहने वाली नदियो पर पैनी नजर रखे। उन्होने कहा कही पर भू-कटाव व जल भराव की स्थिति दिखती है, उसे तत्काल प्रभाव से ठीक कराये। नदी के किनारे या निचले क्षेत्रों मे रहने वालो को यदि खतरा हो, उन्हे शरण स्थलो पर लाया जाए साथ ही षरण स्थलो पर ही उनके खाने व रहने की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने कहा बाढ चैकियां व जनपद मे स्थापित कंट्रोल रूम 24 घन्टे खुले रहने चाहिए इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नही की जायगी। उन्होने कहा विगत दिनों रूद्रपुर बाढ चैकी मे लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियो का निलम्बन किया गया था। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी तत्परता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस समय जनपद मे सभी नदियां का जल स्तर सामान्य है। खटीमा के अमाउं मे बरसात के कारण 01 पेड सडक पर गिर गया था जिसे तत्काल जेसीबी से उठाकर मार्ग सुचारू कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देषन मे जपनद मे आई एनडीआरएफ की टीम जनपद के अतिसंवेदनषील व संवेदनषील क्षेत्रों मे ग्रामीण लोगो को बाढ से बचाव, आपदा के समय क्या करे क्या न करे का प्रषिक्षण दे रही है। एनडीआरफ की टीम द्वारा आज बिछवा क्षेत्र के ग्रामीण लोगो को आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित प्रषिक्षण दिया गया।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper