रुद्रपुर 22 जुलाई - उपाध्यक्ष अनुसूचित
जाति आयोग राजेन्द्र सिहं बाराकोटी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सभी
प्राईवेट शिक्षण संस्थानों के संचालकों को निर्देषित किया जाय कि शिक्षा का
अधिकार अधिनियम-2009 के तहत सभी प्राईवेट शिक्षण संस्थानों में भी मानकों
के अनुसार गरीब बच्चों का दाखिला किया जाय। उन्होंने कहा कि इस योजना के
क्रियान्वयन की स्थिति जानने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा
अधिकारी द्वारा समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण किया जायं। कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियमों का उल्लघंन करने वाले शिक्षण संस्थाओं के
विरु़द्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय। श्री बाराकोटि ने अधिकारियों से कहा
कि शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जो धनराशि अवमुक्त की जाती है
वह धनराशि अनुसूचित जाति के विकास पर ही खर्च की जाये। उन्होंने कहा कि इस
वर्ग का कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। कहा कि
सभी विभागों के अधिकारी मौका मुआयना कर इस बात की पुश्टि भी करें कि
योजनाओं का लाभ वास्तविक व्यक्ति तक पहुंच रहा है अथवा नहीं। उन्होंने कहा
कि सभी विभाग अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देने
के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर शिविरों का आयोजन करें
ताकि सभी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि समाज
कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति समय पर उपलब्ध करायी
जाय ताकि धन के अभाव में छात्रों की पढाई बाधित न होने पाये।
श्री
बाराकोटि विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। श्री
बाराकोटि ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण
अधिकारी से कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित मान्यता प्राप्त प्राईवेट
संस्थानों में आईआईटी, इंजीनियरिंग आदि करने वाले अनुसूचित जाति के
छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के तहत मिलने वाली धनराशि का भुगतान समय पर
किया जाये ताकि धनाभाव के कारण उनकी शिषा-दीक्षा प्रभावित न हो। स्वतः
रोजगार स्थापित करने हेतु लक्ष्यों के सापेक्ष कम आवेदन प्राप्त होने पर
श्री बाराकोटि ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देष दिये कि समय-समय पर जनपद
के विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर लोगों को संचालित योजनाओं की
जानकारी दी जाय, उन्हें प्रेरित किया जाय ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग
आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने अपर सीएमओ व जिला समाज कल्याण
अधिकारी से कहा कि विकलांगों को विकलांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने
हेतु शिविर आयोजित किये जायें। उन्होंने कहा कि जिन कारणों से योजनाएं सफल
नहीं होती हैं उन कारणों से भी शासन को भी अवगत कराया जाय ताकि नियमों में शिथिलता लाने पर विचार विमर्श किया जा सके। श्री बाराकोटि ने एआर सहकारिता
से कहा कि सहकारिता के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की
सोसाईटियां भी गठित की जाय। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा
कि बुकलेट तैयार करते समय विगत वर्ष के विवरण के साथ ही वर्तमान वर्श के
प्राप्त प्रस्तावों का विवरण भी लिखा जाय अगर धनराषि प्राप्त नहीं हुई है
तो उसका भी जिक्र किया जाय।समीक्षा के दौरान सभी विभागों की कार्यप्रणाली
संतोशजनक पायी गई।
बैठक
में जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, पीडी बालकृश्ण, डीडीओ आरसी
तिवारी, अपर सीएमओ एसएस दुग्ताल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविन्द्र
चन्द्रा, जिला शिक्षा अधिकारी डीसी सती, मुख्य कर्षि अधिकारी पीके सिंह,
जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह,डीपीआरओ रमेश त्रिपाठी, एआर सहकारिता एमपी
त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्शा सहित हरीश बावरा व विभिन्न
विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us