रूद्रपुर 21 जुलाई- महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र योगेश चन्द्र पाण्डे
ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि जिला उद्योग केन्द्र
,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं खादी ग्रामोद्योग द्वारा प्रधान मंत्री रोजगार
सृजन योजना के अन्तर्गत अपना रोजगार/उद्यम स्थापित करने के लिये बेरोजगार
अभ्यर्थियों से आॅन लाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थें,किन्तु खादी
ग्रामोद्योग आयोग द्वारा नया पोर्टल बना दिया गया है । इस सम्बन्ध में
उन्होंने कहा है कि योजना के अन्तर्गत जिन अभ्यर्थियों ने माह जुलाई से
पूर्व आवेदन प्रस्तुत किये थे वह पुनः अपना आवदेन नई बेबसाइड-ूूूwww
.kviconline.gov.in/ pmegpeportal पर
आॅन लाइन आवेदन करें। पूर्व में किये गये आॅन लाइन आवेदन पत्र मान्य नही
होगें। उन्होंने बताया कि नई वेब साईड पर आवेदन करने की अतिंम तिथि 31
जुलाई है। श्री पाण्डे ने अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्भ्यर्थियों से कहा है
कि वह योजना का लाभ उठाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में आॅन लाइन आवेदन
कर सकते है। उन्होंने बताया कि खादी ग्रामोद्योग आयोग से प्राप्त
निर्देशों के क्रम में प्रथम चरण में अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों
को चयन किया जयेगा।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us