रुद्रपुर 21 जुलाई - जिलाधिकारी डा0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव द्वारा विकास भवन मे उद्योगो से जुडे विभिन्न संस्थाओ के डीजीएम, एचआर व अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होने कहा उद्योगो द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत दी जाने वाली सहायता से जो कार्य किये जायेंगे उसका फैसला अब कमेटी करेगी। उन्होने सीएसआर के माध्यम से मिलने वाली सहायता से कार्य कराने के लिए कमेटी को गठन करने की बात कही। उन्होने कहा इस कमेटी मे जिला प्रशासन व उद्योग के प्रतिनिधियो का शामिल किया जायेगा। उन्होने कहा विभिन्न संस्थानो द्वारा सीएसआर मद मे दी जाने वाली धनराशि  का सही उपयोग हो इसके लिए एक कोष  बनाया जायेगा। कमेटी के फैसले के बाद ही विद्यालयों  व अन्य क्षेत्रो मे किये जाने वाले कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने संस्थानो के प्रतिनिधियो से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी संस्थान जनपद के विकास हेतु सीएसआर मद मे धनराशि  दे।
 
जिलाधिकारी ने कहा जनपद मे औद्योगिक माहौल अच्छा रहे इसके लिए समय-समय पर अलग-अलग संस्थानो में उद्योगपतियो की बैठक कराई जायेगी ताकि जिला प्रशासन को उस संस्थान की पूर्ण जानकारी होने के साथ संस्थान को जिला प्रशासन से क्या सहयोग चाहिए इस बारे मे भी पता चल सके। उन्होने कहा सभी संस्थान सीएसआर मद से किये जाने वाले कार्यो को कमेटी के माध्यम से कराये। 
बैठक मे बजाज मोटर्स के डीजीएम अनिल, संतोश शर्मा, टाइटन के हरेन्द्र अग्रवाल, बसंत जोषी, अशोका लिलेंड के जेएस पिजकवाल, मोहन तिवारी, मनेन्द्र, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गौरव चटवाल सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper