रुद्रपुर 28 जुलाई - अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के तत्वाधान मे जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता मे गोविन्द बल्लभ पंत विष्वविद्यालय के काॅलेज एवं टेक्नालाजी सभागार मे उर्जा संरक्षण विषयो, उर्जा आॅडिट, स्टार लेबल उपकरण, एलईडी, स्ट्रीट लाइट ईसीबीसी, घरों संस्थानो एवं उद्योगो मे उर्जा संरक्षण सम्बन्धी कार्याशाला का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी ने कार्यशाला मे आये प्रतिभागियों से कहा हमे अपने देश  व प्रदेश  की उन्नति के लिए उर्जा का संरक्षण करना होगा। उन्होने कहा हमे उर्जा के संरक्षण के लिए अक्षय उर्जा मे विषेश ध्यान देने की आवष्यकता है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा अनेक सुविधाएं दी जा रही है। उन्होने कहा आने वाले समय मे कोयला, प्राकृतिक गैस आदि मे कमी आयेगी। इसलिए हमे अभी से ध्यान देकर उर्जा संरक्षण हेतु वैकल्पिक संसाधनो का उपयोग करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा उद्योगो, भवनो, कृषि  क्षेत्र, स्थानीय निकायो एवं घरेलू क्षेत्रो मे उर्जा संरक्षण की अपार संम्भावनाएं है। इसके लिए प्रदेश  सरकार ने सूर्योदय स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया है। इसके अन्तर्गत जो व्यक्ति सोलर प्लांट लगायेगा, 90 प्रतिशत धनराषि राज्य सरकार वहन करेगी। सोलर प्लांट से बनी बिजली को यूपीसीएल खरीदेगा। जिलाधिकारी ने कहा इस योजना का भी लोग अधिक से अधिक फायदा ले। वरिश्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा आरसी पाण्डे द्वारा उर्जा के संरक्षण आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होने कहा यह कार्यक्रम उद्यमियो को जागरूक करने के लिए विषेश तौर पर आयोजित की गई है। उन्होने उद्योगपतियो से कहा वह अपने प्लांटो को अत्याधुनिक बनाये ताकि कम उर्जा से अच्छा कार्य किया जा सके। प्लांटो मे अक्षय उर्जा को भी प्राथमिकता दे। उन्होने कहा इसके लिए भारत सरकार द्वारा पीएटी (पैट) योजना लागू की गई है। कार्यषाला मे कालेज आॅॅफ टैक्नालाजी के डीन डा0 एचसी षर्मा, केजीसीसीआई के रमेष मिड्डा, सिडकुल के अनुप सिंह, डा0 सुधा अरोरा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यषाला मे जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह, लघु सिचाई के अधिषासी अभियन्ता विनय कुमार सिंह के अतिरिक्त अधिकारी व सिडकुल के उद्योगपतियो ने प्रतिभाग किया।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper