रुद्रपुर 28 जुलाई - जनपद पिथौडागढ में डीडीहाट अन्तर्गत बस्तडी के आपदा प्रभावितों हेतु जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा एकत्रित आवष्यक राहत सामग्री के वाह्न को जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बस्तडी गांव के प्रभावितों हेतु जनपद से जो राहत सामग्री भेजी जा रही है वह डीडीहाट में तैनात उप जिलाधिकारी के सुपुर्द की जायेगी ताकि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा इस सामग्री का वितरण आपदा प्रभावितों में किया जा सके। जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावितों हेतु सहयोग प्रदान करने वाली संस्थाओं का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान पडोसी जनपद के सहयोग के लिए आगे आना पुण्य का कार्य है। कहा कि आषा है कि सरकारी व गैरसरकारी संगठनों द्वारा आगे भी इसी प्रकार सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा। 

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ0 अनिल षर्मा ने बताया कि राहत सामग्री में 50 कम्बल जो जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, 25 प्लास्टिक सीडस जो सितारगंज स्थित नैनीताल बूवन लिमिटेड, पैकड भोजन के 1500 पैक जो बाजपुर स्थित फूडटेक इण्डिया, 50 किट चावल के जो सितारगंज से सुरेष अग्रवाल, 720 पैकेट बिस्किट के जो सिडकुल स्थित पार्ले एवं ब्रिटेनिया द्वारा भेंट किये गये हैं षामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम काशीपुर युक्ता मिश्रा  व जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ0 अनिल शर्मा उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper