रूद्रपुर 23 जुलाई- जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा
नियंत्रण प्राधिकारी विनयमित क्षेत्र के अधिकारियो द्वारा विनयमित क्षेत्र
के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश देते
हुए कहा कि विनयमित क्षेत्र मे भवन बनाने हेतु जो नक्शे पास कराने आते है,
सभी अभिलेख उपलब्ध होने पर उनके नक्शे निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत
स्वीकृत किये जाए। उन्होने टाउन प्लानर हल्द्वानी एसएम श्रीवास्तव को
निर्देश दिये बाजपुर, किच्छा व काशीपुर की पुनरिक्षित महायोजना समयबद्ध
तरीके से तैयार कर ले।
उन्होने कहा 03 वर्ष के लिए विनयमित क्षेत्रों के
नक्शे डिजीटल बनाये जाए इसके लिए अपर जिलाधिकारी नजूल की अध्यक्षता में
समिति का गठन कर नक्शे डिजिटल करने हेतु निविदा आमंत्रित करे। उन्होने अपर
जिलाधिकारी नजूल को प्रत्येक माह विनयमित क्षेत्रों के नियंत्रक अधिकारियो
की बैठक कर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा भवनो के जो मानचित्र स्वीकृत हेतु आते है, उपजिलाधिकारी
उनका अच्छी तरह अध्ययन कर ले। उन्होने कहा जिन व्यक्तियो का मानचित्र
स्वीकृत किया जाता है उसके पास एसएमएस जाना चाहिए ताकि उन्हे मानचित्र
स्वीकृति की सूचना मिल सके। उन्होने कहा विनयमित क्षेत्र का एक पोर्टल
बनाया जाए ताकि आवेदक पोर्टल के माध्यम से नक्शा व उसमे लगने वाला शुल्क
आॅनलाइन जमा कर सके। उन्होने एसडीएम बाजपुर को निर्देश दिये कि बाजपुर के
विनयमित क्षेेत्र के सीमा विस्तार की फाइल बनाकर उपलब्ध कराए ताकि स्वीकृति
हेतु उसे ंशासन को भेजा जा सके। उन्होने कहा प्रत्येक 03 माह मे
जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे विनयमित क्षेत्र की बैठक आयोजित की जायेगी।
बैठक
मे अपर जिलाधिकारी रवनीत चीमा, उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा, एपी बाजपेयी,
नगर पालिका अध्यक्ष किच्छा महेन्द्र चावला, अधिशासी अभियन्ता बीसी पंत,
यूसी बहुगुणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us