रुद्रपुर 14 जुलाई - जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विकास योजनाओं के अन्तर्गत व्यापक लाभ जनपद की उन्हीं ग्राम पंचायतों को दिये जायेगें जो पूर्ण रुप से ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) हो जायंगी । उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्र एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्र उन्हीं ग्राम पंचायतों में बनाये जायेगें जो ग्राम पंचायतें पूर्ण रुप से ओडीएफ(खुले में शौचच मुक्त) हो जायेगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भी ओडीएफ हो चुके गांवों प्राथमिकता दी जायेगी। 
जिलाधिकारी ने यह बात विकास भवन सभागार में मनरेगा, इन्दिरा आवास योजना आदि के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्याें की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि विकास खण्ड रुद्रपुर, बाजपुर एवं गदरपुर में मनरेगा व स्वजल योजना के तहत किये जाने वाले षौचालय निर्माण कार्याें में तेजी लायी जाये ताकि अगस्त माह तक ये तीनोे विकास खण्ड ओडीएफ हो सकें। उन्होने सभी बीडीओ को निर्देष दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत नहर की सफाई,पुल निर्माण,नाडेप एवं वर्मी कम्पोस्ट पिट,सिचाई कूल,बकरीबाडा,नांद आदि निर्माण कार्य तेजी से करवाये जाय। उन्होने बीडीओ जसपुर एवं खटीमा को निर्देष दिये कि उनके क्षेत्रों में मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड धारको से कार्य कराये जाय ताकि कृशि सम्बन्धी निर्माण कार्य तेजी से हो सकें और  मनरेगा के अन्तर्गत सभी जाॅब कार्ड धारको को 100 दिन का रोजगार मिल सकें। उन्होने निर्देष दिये कि मनरेगा के मजदूरो को उनकी मजदूरी का भुगतान भी षीघ्र कर दिया जाय। अविलम्ब भुगतान की स्थिति न रहने दी जाय। उन्होने कहा कि आधार सीडिगं के अन्तर्गत शेष  1792 फार्म जिनका पीओ वेरीफिकेशन अभी तक नही हुआ है शीघ्र कर दिया जाय। उन्होने निर्देष दिये कि 16 जुलाई को हरेला पर्व पर सभी विकास खण्डो में मेरा गांव मेरी सडक योजना के अन्तर्गत निर्मित सडको के किनारे पौध रोपण किया जाय। उन्होने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से लगातार सडकों में गड्ढे होने के कारण जल भराव की षिकायते प्राप्त हो रही है जिससे स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेषानी आ रही है। उन्होने निर्देष दिये कि सडको में जहां गड्ढे हो गये है वहा मनरेगा से मिट्टी भरान का कार्य किया जाय। उन्होने नाडेप कम्पोस्ट पिट के निर्माण में विकास खण्ड रूद्रपुर,बाजपुर एवं खटीमा, मुर्गी बाडा निर्माण में बाजपुर, रिचार्ज पिट व सामुदायिक षौचालय निर्माण में रूद्रपुर की प्रगति शू न्य होने पर नाराजगी जताई। उन्होने  सम्बन्धित बीडीओ को निर्देष दिये कि इन निर्माण कार्यो में तेजी लायी जाय। उन्होने निर्देष दिये कि नाडेप एवं वर्मी कम्पोस्ट पिट का निर्माण महिला स्वंय सहायता समूह व मनरेगा के मजदूरों से ही करवाया जाय। 
      बैठक में पीडी बालकृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी,एपीडी रमा गोस्वामी,परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह,बीडीओ तेजबाला आर्य,मीना मैनाली,विमल कुमार,जेसी गुणवन्त,दिनेश  चन्द्र जोशी  व वीडी जोशी सहित डीपीओ उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper