रुद्रपुर 14 जुलाई- मिशन पोषण आरोहण के अन्तर्गत जिलाधिकारी डा0 आशीष
कुमार श्रीवास्तव ने आज से एक नई पहल शुरू की है, जिसके अन्तर्गत अब
कुपोषित, अतिकुपोषित व सामान्य बच्चो मे मानसिक विकलांगता का चिन्हिकरण कर
उनका उपचार किया जायेगा। इसे कारगर व प्रभावी बनाने के लिए विकास भवन
सभागार मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आंगनबाडी कार्यकर्तिया व सुपरवाइजरो
की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा मानसिक रूप से विकलांग
बच्चों के चिन्हिकरण हेतु प्रत्येक माह कैंप लगाये जायेगे। इसी कडी मे 15
जुलाई को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक नगर निगम सभागार मे कैंप आयोजित
किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा जिन बच्चो का चिन्हिकरण किया जायेगा, उनका
उपचार कराया जायेगा साथ ही हर माह नये बच्चो के चिन्हिकरण भी किये जायेगे।
जिलाधिकारी
ने बताया मानसिक विकलांग बच्चों के चिन्हिकरण व उपचार हेतु देहरादून की
रफैल संस्था से 01 वर्ष का अनुबन्ध किया जायेगा। उन्होने बताया कि संस्था
द्वारा मानसिक विकलांग बच्चे के उपचार के दौरान बच्चे व बच्चे की मां को
निःशुल्क रहने व भोजन की व्यवस्था की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया मिशन
पोषण आरोहण के अन्तर्गत टाटा मोटर्स द्वारा भी जिला प्रशासन को सहयोग दिया
जा रहा है जिसके अन्तर्गत टाटा मोटर्स खेडा, भदईपुरा व नगर पालिका किच्छा
मे तीन नये केयर संेटर बनायेगा। कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चो को टाटा मोटर्स
की तरफ से आहार किट भी वितरित किये जायेगें। केयर सेटरो मे कुपोषित व
अतिकुपोषित बच्चो को 03 घन्टे रूकवाकर उन्हे किस तरह आहार किट से भोजन
करवाना है अभिभवाको को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। जिन क्षेत्रो के
आंगनबाडी के बच्चे यहां आयेगे, उनके अभिभावको को बच्चो की देख-रेख,
साफ-सफाई की भी जानकारी दी जायेगी। टाटा मोटर्स के मुख्य चिकित्साधिकारी
द्वारा भी इन बच्चो का समय-समय पर स्वास्थ परीक्षण करवाया जायेगा।
कार्यशाला
मे रैफल होम संस्था की मनैन्दर मारवाह द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्तियो व
सुपरवाइजरों को विस्तृत जानकारी देते हुए मानसिक विकलांगता वाले बच्चो की
पहचान किस तरह से की जाए विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।
बैठक
मे जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, टाटा मोटर्स के सीएमओ डा0
प्रशांत भारद्वाज, संतोष कुमार, सरोज टम्टा, नीमा साह, इन्द्रा बर्गली,
सुचि शर्मा, सुषमा, लीला परिहार, नीलम नाथ, गुरप्रीत कौर, सुनीता पंत,
मोहनी विष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us