रूद्रपुर 13 जुलाई- एसएसपी अनन्त शंकर ताकवाले ने बताया है कि उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक की अपेक्षानुसार प्रदेश में पुलिस कार्यो में जनसहभागिता के उद्द्देश्य से प्रत्येक जिलों की भौगोलिक जनांकिक परिस्थितियों तथा समाजिक,आर्थिक संरचना को दृृष्टिगत रखते हुये प्रत्येक जनपद की अलग-अलग कार्ययोजना बनाये जाने का निर्णय लिया गया है । श्री ताकवाले ने बताया कि पुलिस महानिदेशक की अपेक्षानुसार इस जनपद में श्रमिक वर्गो के कल्याण हेतु आलोच्य माह जुलाई से आगामी 01 वर्ष तक के लिये श्रमिक वर्ग के कल्याण हेतु श्रमिक कार्ययोजना चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि जनपद उधमसिंह नगर औद्योगिक बाहुल्य क्षेत्र है यहां पर पंतनगर,सितारगंज एवं काशीपुर में छोटे बडे औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित है जिनमें रोजगार हेतु राज्य तथा बाहरी राज्यों के श्रमिक एवं दिहाडी श्रमिक भी रोजगार हेतु निवास कर रहे है इसके अलावा काफी संख्या में लोग प्रतिदिन जिले से लगे बाहरी राज्यों की सीमाओं से रोजगार हेतु आते है। उन्होंने बताया कि श्रमिक बहुलता के मद््देनजर श्रमिक कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन के लिये अपर पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट को नोडल अधिकारी नामित किया गया।
एसएसपी ने बताया कि कार्ययोजना को क्रियान्वयन के लिये जिले में पांच टीमें गठित की गई है प्रत्येक टीम में एक उप निरीक्षक एवं चार पुलिस कान्सटेविल रहेंगें तथा पांचों टीमों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वर्षभर श्रमिकों के साथ नियमित रूप से संवाद किया जायेगा। 
      श्री ताकवाले ने बताया कि श्रमिको के साथ आपसी सौहार्द बढाने हेतु खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने वताया कि सिडकुल औद्योगिक क्षेत्रों के श्रमिको के लिये लेबर काॅन्ट्रेक्टर के साथ  उनकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा शिरडी कम्पनी के अजय तिवारी,काॅन्ट्रेटर हिमांशु शुक्ला,आशीष भटनागर,अनिल यादव,,मेटलमेन क0के अजेन्द्र गिरी,आइटीडब्ल्यू के विकास कुमार,बजाज आटो के जीवन सिंह नयाल,मिण्डा इण्डस्ट्रीज के सौरभ सक्सेना,माइक्रोमैक्स क0 के नरेन्द्र त्यागी तथा ल्यूमैक्स क0 के चन्द्र प्रकाश दुवे शामिल है। इस समिति का दायित्व होगा  िकवह  श्रमिको से वार्ता कर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में श्रमिको को जानकारी देगंे तथा निर्धारित तिथियों में टीम के सदस्यो को पुलिस लाईन में लाकर खेलो आयोज करायेगें। एसएसपी ने बताया जुलाई में रा0ई0का0महुआखेडा (काशीपुर) क्रिकेट तथा फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जबकि एल्डिको सितारगंज में भी क्रिकेट व फुटबाॅल प्रतियोगिता करायी जायेगी। इसी तरह रूद्रपुर पुलिस लाईन में भी क्रिकेट व फुटबाॅल प्रतियोगिता करायी जायेगी। उन्होने बताया कि आगामी माह अगस्त में महुआखेडा काशीपुर व सितारगंज में बाॅलीवाल,वास्केटवाॅल तथा कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इसी तरह सितम्बर माह में रूद्रपुर पुलिस लाईन मे कबड्डी,बाॅलीवाॅल,काशीपुर व सितारगंज में क्रिकेट,फुटबाॅल प्रतियोगिता कराई जायेगी। अक्टुबर में काशीपुर व सितारगंज में क्रमशः बाॅलीवाॅल,बास्केटवाॅल,कबड्डी प्रतियोगिताये आयोजित कराई जायेगी। एसएसपी ने बताया कि माह नवम्बर में कार्ययोजना के तहत पंतनगर,काशीपुर,सितारगंज क्षेत्र में श्रमिक संगठनो को  उनके अधिकारो के सम्बन्ध में कानूनी जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया कि दिसम्बर माह में श्रमिको के कार्यस्थलों एवं उनके बस्तियो में जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण व निःशुल्क दवाईओं का वितरण किया जायेगा। इसी तरह जनवरी,2017 में सिडकुल पंतनगर,सितारगंज  एवं काशीपुर क्षेत्रों में श्रमिकों को पुलिस विभाग एवं स्वयं सेवी संगठनो के माध्यम से जिले के भिन्न-भिन्न स्थानो में प्रतियोगिता सम्बन्धी कोचिंग कक्षाएं निःशल्क संचालित करायी जायेगीं। 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper