रूद्रपुर 30 अगस्त- जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान मे जिला उद्योग केन्द्र की सहयोगी संस्थान एनएसआरडीएस के सौजन्य से 21 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम ग्राम फुलसुंगी मे सम्पन्न हुआ जिसका समापन आज जिला उद्योग केन्द्र के सभागार मे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख दलजीत सिंह द्वारा किया गया। श्री सिंह ने कहा उद्योग विभाग की यह एक अच्छी पहल है। जिसमे बेरोजगार युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकती है। उन्होने कहा इस तरह के आयोजन जनपद के अन्य क्षेत्रो मे भी होने चाहिए जिससे अधिक से अधिक युवक व युवतिया स्वरोजगार से जुड सके। कार्यक्रम का संचालन एनएसआरडीएस के निदेशक संजीव भटनागर द्वारा किया गया। उन्होने बताया उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 महिलाओ को ब्यूटी पार्लर का तकनीकी प्रशिक्षण, उद्यम स्थापन, एएमटी, बैंकिग, प्रबन्धन, परियोजना प्रपत्र आदि की विशेष जानकारी दी गई। 

उद्यमिता विकास कार्यक्रम मे प्रथम कु0 गीता वर्मा, द्वितीय लक्ष्मी, तृतीय स्थान पर गीत विश्वकर्मा को उनके द्वारा निर्मित हस्तशिल्प पर पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम मे ग्राम फुलसंुगी के ग्राम प्रधान सुरेश गौरी, उद्यमी नितेश अग्रवाल, महाप्रबन्धक उद्योग योगेश पाण्डे, प्रबन्धक विमल चैधरी, सहायक प्रबन्धक सुनील पंत, एनएसआरडीएस संस्था के संदीप तिवारी, चारू चन्द्र उप्रेती, रबजीत कौर अर्चना सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel