रुद्रपुर 04 अगस्त - जिलाधिकारी डा0 आषीश कुमार श्रीवास्तव के प्रयासो से सडक परिवहन निगम रूद्रपुर व काशीपुर के बस अड्डो का आधुनिकीकरण शीघ्र किया जाना है। बस अड्डो को आधुनिक व सभी सुविधाओ से आच्छादित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सीआरएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेट नई दिल्ली के आर्किटैक्ट व सीएमडी से वार्ता कर बस अड्डे निर्माण हेतु बनाये गये नक्षे का अध्ययन विकास भवन मे किया। उन्होने कहा बस अड्डे के अन्दर यात्रियो को हर तरह की सुविधा मिलनी चाहिए साथ ही बस अड्डे के अन्दर दोनो ओर से बसो के आने-जाने की सुविधा के साथ अन्दर प्राइवेट गाडियो के लिए भी पार्किग व्यवस्था हो। 

उन्होने कहा बस अड्डो पर उत्तराखण्ड की पहचान हो इसके लिए बाहर का स्वरूप आकर्षक  होना चाहिए। उन्होने कहा आम आदमी को भोजन व जरूरत का मुख्य सामान उचित दरो पर मिले इसके लिए बस अड्डे पर एक दुकान होनी चाहिए। यात्रियो को प्रथम उपचार की सुविधा के लिए परिसर मे डिस्पेंसरी का भी निर्माण होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा सीआरएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेट के आर्किटेक्ट एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेेजर से भी इस सम्बन्ध मे वार्ता कर ले कि सडक चैडी करते समय रोडवेज परिसर पर वे सडक की कितनी चैडाई रखेंगे उसी के अनुसार रोडवेज के अन्दर कार्य किया जाए। रूद्रपुर व काशीपुर के बस अड्डों  का आधुनिकीकरण बीओटी (बिल्ट आपरेट एण्ड ट्रासवर) के अन्तर्गत सीआरएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। रोडवेज परिसर मे ग्राउण्ड फ्लोर के अतिरिक्त तीन मंजिला भवन बनाया जायेगा। इसमे महिलाओ व पुरूशो हेतु अलग-अलग डोर मेट्री के अलावा यात्रियो के रूकने के लिए कमरो की व्यवस्था भी की जायेगी। सीआरएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेट 25 वर्षों  तक इसे अपने पास रखेगा व इसकी सभी व्यवस्थाए व रख-रखाव करेगा। इस अवसर पर सीआरएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेट के आर्किटैक्ट राकेष लिम्पा, सीएमडी इन्द्र कुमार, मण्डलीय प्रबन्धक तकनीकि लेखराज सिंह, एआरएम केएस राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel