रूद्रपुर 31 अगस्त - जनपद मे वर्ग-4, वर्ग-3 एवं वर्ग 1(ख) की भूमि के अवैध कब्जों व पट्टेदारों को भूमिधरी अधिकार प्रदान करने हेतु भूमि का विनियमितिकरण किये जाने के सम्बन्ध में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देष दिये कि 01 सितम्बर से 25 सितम्बर तक शेष अभियान चलाकर वर्ग-4, वर्ग-3 एवं वर्ग 1(ख) की भूमि का विनियमितिकरण किया जाये। साथ ही इस कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाय ताकि जनपद के सभी पात्र लोग भूमिधरी अधिकार चाहने हेतु आवेदन कर सकें और सभी पात्र लोगों को इन भूमियों पर मालिकाना हक मिल सके। उन्होंने कहा कि शासन से विनियमितिकरण से सम्बन्धित जो गाईडलाईन प्राप्त हुई है उसे जनपद की बेबसाईड पर भी अपलोड किया जाय ताकि लोग षासन द्वारा जारी गाईडलाईन का अध्ययन कर सकें। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि भूमिधरी अधिकार षासन द्वारा जारी की गई वर्तमान गाईड लाईन के अनुसार उचित मानकों के आधार पर ही प्रदान किये जायें। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष  ध्यान रखा जाय कि चर्कमार्ग, गूल, खलिहान, कब्रिस्तान, षमषानघाट एवं चारागाह आदि प्रकार की सार्वजनिक उपयोग की भूमि का विनियमितिकरण नहीं किया जाना है। उन्होंने कहा कि विनियमितकरण कार्य तीव्र गति से किये जाये, इस कार्य में हीला हवाली बिलकुल न बरती जाय। उन्होंने कहा कि यदि किसी विषय पर असमंजस की स्थिति अथवा समस्या उत्पन्न होती है तो इस स्थिति से अवगत कराया जाय ताकि शासन स्तर से समस्या का  हल निकाला जा सके। 
 
   बैठक में अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य, उप जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, पूरन सिंह राणा, डीपी सिंह, अनिल कुमार शुक्ला,ऋचा सिहं एवं दयानन्द सरस्वती, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व स्वत्रन्त्र बहादुर सिंह, आरके खाम सुनील कुमार सहित तहसीलदार उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel