रूद्रपुर 01 सितम्बर- भारत सरकार के डिजीटल आउट रीच प्रोग्राम के अन्तर्गत डिजीटल इंडिया के प्रचार-प्रसार हेतु 01 मोबाइल वैन को अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस वैन के माध्यम से कुमाउ के विभिन्न जनपदो व स्थलो मे आडियो विडियो, पम्पलैट व नुक्कड नाटक द्वारा डिजीटल इंडिया का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। यह वाहन जनपद उधमसिंह नगर मे 15 दिन रहकर जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतो व नगर निकायो मे डिजीटल इंडिया का प्रचार-प्रसार करेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र मे विविध सुधार हो रहे हैं। देवभूमि जन सेवा केन्द्र, जिला मुख्यालयो, तहसील, ब्लाक स्तर के साथ ही इंटरनेट उपलब्ध ग्राम पंचायत तक भी संचालित किये जा रहे है। इसके माध्यम से लोगो को जाति, जन्म, मृत्यु, आय, स्थाई निवास, चरित्र  सहित अन्य प्रमाण पत्र आसानी से उपलब्ध हो रहे है। अपर जिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वह डिजीटल इंडिया कार्यक्रम की जानकारी लेने के लिए इसे अवश्य देखे ताकि वे भी इंटरनेट के माध्यम से डिजीटल इंडिया के सम्बन्ध मे जागरूक हो सके। कार्यक्रम मे ई-डिस्ट्रक्ट मैनेजर जादवेद पाण्डे, हरीश बावरा उपस्थित थे। 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel