रूद्रपुर 10 सितम्बर- भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की 129वीं जयन्ती जनपद मे हर्षोल्लास से मनाई गई। जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे जनपद की ओडीएफ हो चुके 174 ग्राम पंचायतो मे पंतजी की जयन्ती के अवसर पर गौरव यात्रा निकाली गई ताकि ग्रामवासियो को अपने गांव मे स्वच्छ एवं स्वाभिमानी गंाव बनाने की प्रेरणा मिल सके। जिलाधिकारी ने बताया गांव मे जनजागरूकता चलाने के उद्देश्य से गौरत यात्रा निकाली गई है ताकि जो ग्राम पंचायते ओडीएफ नही हुई है वो भी अपने नजदीकी गांव से प्रेरणा लेकर अपने गांव को ओडीएफ बना सके। 

उन्होने कहा खुले मे शौच करने से जहां बीमारियो को आमत्रित किया जाता है वही दूसरी ओर महिलाए खुले मे शौच करने पर असुरक्षित होती है। उन्होने कहा गांव को स्वच्छ व साफ रखने से 90 प्रतिशत बीमारियां स्वतः ही समाप्त हो जाती है। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जिनके पास अभी भी शौचालय नही है वे शीघ्र शौचालय का निर्माण कराये ताकि पूरा जनपद दिसम्बर माह तक पूर्ण ओडीएफ हो जाए। जनपद मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिशन स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत जसपुर मे 7848 शौचालय, काशीपुर मे 4141 शौचालय बनाकर दोनो विकास खण्डो को ओडीएफ कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा जनपद को स्वच्छ बनाने मे सभी जनप्रतिनिधि भी अपना पूर्ण सहयोग दे ताकि जनपद स्वच्छता मे एक मिशाल कायम कर सके। जिलाधिकारी ने कहा बच्चो को स्वस्थ जीवन देने के लिए सफाई अतिआवश्यक है इसलिए बच्चो मे भोजन से पूर्व हाथ धोने की प्रवृति व साफ कपडे पहनने की प्रवृति को उजागर करे। उन्होने जनपद के सभी अध्यापको से भी अपील की कि वह विद्यालयो मे भी स्वच्छता से सम्बन्धित जानकारिया उपलब्ध कराये ताकि छात्र-छात्राएं अपने दैनिक जीवन मे स्वच्छता की महत्ता को समझते हुए स्वच्छ रहे। ओडिएफ हो चुके 174 ग्राम पंचायतो मे ग्राम प्रधानो, बीडीसी मेंमर, ग्रामीण स्कूल की छात्र-छात्राओ द्वारा गौरव यात्रा निकाली गई।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel