जिला खेल कार्यालय द्वारा 10, 12 व 14 सितम्बर को विभिन्न खेल
प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला क्रीडा
अधिकारी सुरेश चन्द पाण्डे ने बताया कि 10 सितम्बर को अण्डर 20 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता तथा अण्डर 18 एवं 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की ट्रायल्स का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अनूसचित जनजाति के अण्डर 20 वर्ष आयु वर्ग के बालक वर्ग व
बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 12 सितम्बर को एवं
अनुसूचित जनजाति के ही ओपन पुरुष /महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ये सभी प्रतियोगिताएं प्रातः 10 बजे से
स्पोटर्स स्टेडियम रुद्रपुर में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों
को खेल कार्यालय द्वारा आकर्शक पुरस्कार दिये जायेगें। श्री पाण्डे ने कहा
है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली इच्छुक टीम प्रतियोगिता में भाग लेने
की सूचना प्रतियोगिता आयोजन की तिथि से एक दिन पूर्व जिला खेल कार्यालय
में दे दे साथ ही खिलाडी जाति, आयु आदि सभी आवष्यक प्रमाण पत्र लेकर आयें।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel
Follow us