रूद्रपुर 16 सितम्बर- आगामी विधानसभा निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। इस क्रम मे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2017 मे प्रयोग मे लाई जाने वाली ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य देखा। उन्होने कहा सभी ईवीएम मशीनो की जांच कर ली जाए साथ ही जांच करने के उपरान्त जिन बक्सो मे जिस नम्बर की मशीन रखी जाती है बक्से के बाहर से उसका विवरण भी लिखा जाए। 

ईवीएम मशीनोे की जांच कार्य प्रातः 10 बजे से सांय 06 बजे तक हैदराबाद स्थित ईसीआईएल कम्पनी के इंजीनियरो द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा ईवीएम वोटिग मशीनो की एफएलसी कार्यो की वीडियोग्राफी भी कराई जाए। इस कार्य के सम्पादन हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गौरव चटवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया जनपद मे निर्वाचन कराने हेतु 1958 सीयू एवं 3650 बीयू अभी तक उपलब्ध हुई है। 8 इंजीनियरो द्वारा एफएलसी का कार्य किया जा रहा है। ईवीएम मशीनो की जांच कार्य मे ईई ग्रामीण निर्माण विभाग विनित कुमार अपर संाख्यिकी अधिकारी प्रकाश चन्द्र जोशी की भी जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपरजिलाधिकारी दीप्ति वैश्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel