द्रपुर 19 सितम्बर - जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट कक्षाओं के लिए वर्ष  2017 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं हेतु परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में आयोजित बैठक जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र न बनाये जायें जहां पिछले वर्ष   नकल करवाये जाने की घटनाएं प्रकाश में आयी हों। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 की परीक्षाओं हेतु जिन परीक्षा केन्द्रों का चयन किया गया है उन केन्द्रों परं पेयजल व विद्युत की सभी व्यवस्थाएं अभी से दुरुस्त कर ली जायं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में प्राथमिक उपचार के किट रखने की व्यवस्था भी अनिवार्य रुप से की जाय ताकि आवष्यकता पडने पर परीक्षार्थियों को प्राथमिक उपचार दिया जाय सके।  

    मुख्य षिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी ने बताया कि हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्श 2017 की परीक्षाओं के आयोजन हेतु जनपद में कुल 100 केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें से 83 मिश्रित केन्द्र तथा 17 एकल केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में सबसे बडा परीक्षा केन्द्र नानकमत्ता स्थित क0इ0का0 है जहां 1129 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था है व सबसे छोटा परीक्षा केन्द्र रहेंटा स्थित रा0उ0मा0वि0 है जहां 71 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था है। उन्होंने बतया कि वर्ष 2017 की हाईस्कूल की संस्थागत परीक्षा में कुल 23795 परीक्षार्थी भाग लेंगे  जिनमें से 11681 बालक एवं 12114 बालिकाएं शामिल हैं तथा हाईस्कूल की व्यक्तिगत परीक्षा में कुल 882 परीक्षार्थी भाग लेगें जिनमें 510 बालक एवं 372 बालिकाएं शामिल हैं। इसी प्रकार वर्ष 2017 की इण्टरमीडिएट की संस्थागत परीक्षा में कुल 17130 परीक्षार्थी भाग लेगें जिनमें 8188 बालक एवं 8942 बालिकाएं शामिल हैं तथा इण्टर मीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा में कुल 1151 परीक्षार्थी भाग लेगें जिनमें 640 बालक एवं 511 बालिकाएं शामिल हैं। 
    बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, प्रधानाचार्य जीआईसी रुद्रपुर टीआर वर्मा, अध्यापिका सनातन धर्म कन्या इण्टर काॅलेज अवनी यादव आदि उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel