रूद्रपुर 08 सितम्बर- जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज लालपुर के अन्तर्गत महाराजपुर आंगनबाडी केन्द्र में स्केल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के उद्देश्य से स्केल व महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा जिन महिलाओ को सिलाई आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उन्है राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोडकर भी स्वरोजगार हेतु पे्ररित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने आंगनबाडी मे आ रहे बच्चो के अभिभावको से कहा कि वे बच्चो की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। साफ-सफाई रखने से 80 प्रतिशत बीमारियां स्वतः ही समाप्त हो जाती है। उन्होने ग्राम प्रंधान रामनाथ से कहा बच्चो हेतु लाईब्रेरी खोलने के लिए जगह तलाशे। जगह तलाशते ही लाईब्रेरी की स्थापना की जायेगी। 
 
 
स्कैल द्वारा लालपुर, प्रतापुर, श्याम कालोनी, रमेशपुर, महाराजपुर व रूद्रपुर के 19 आंगनबाडी केन्द्रो मे 400 से अधिक पढने वाले बच्चो को स्कूल डेªस, जुते, मौजे निःशुल्क वितरित किये गये। ग्रामीण सिंलाई कला केन्द्र महाराजपुर मे विद्युत व्यवस्था हेतु स्कैल द्वारा सोलर लाइट की स्थापना की गई है। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सचिव अरूण सिन्हा ने बताया यह संस्था 14 वर्षाे से उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो मे सामाजिक विकास व उत्थान का कार्य कर रही है। ग्रामीण महिलाओ को समाज की मुख्य धारा से जोडने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया स्कैल व महिन्द्रा व महिन्द्रा 02 वर्षाे से ग्रामीण महिलाओ को निःशुल्क सिंलाई कढाई का प्रशिक्षण दे रही है जिसके अन्तर्गत अभी तक 135 महिलाओ को प्रशिक्षित किया जा चुका है व वर्तमान मे 45 महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने कहा जिन महिलाओ को प्रशिक्षण दिया गया है स्कैल द्वारा उनसे स्कूल ड्रेसो को बनवाकर उन्हे सिंलाई का भुगतान किया जा रहा है। स्कैल द्वारा कौशल विकास योजना, कम्प्यूटर साक्षरता, कम्प्यूटर हार्डवेयर, टेलरिग, ओप्टीकल फाइबर टैक्नालाजी, सौर उर्जा के क्षेत्र मे 3000 से अधिक युवाओ को रोजगार प्राप्त करने मे मदद की है। स्कैल द्वारा 750 सोलर लालटेन, जनपद पिथौरागढ के सीमांत क्षेत्रो को वितरित किये है। कार्यक्रम मे स्कैल के मैनेजमेंट कोआर्डिनेटर रश्मि सिन्हा, ग्राम प्रधान रामनाथ, परविन्दर सिंह, रवि ठुकराल, अजय खुराना महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के अनिल प्रताप सिंह, सीडीपीओ सरोज टम्टा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel