रूद्रपुर 08 सितम्बर - आज अंतरष्ट्रीय  साक्षरता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में साक्षरता ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा प्रेरकों को अपने दायित्वों का निर्वह्न करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोई देश  अथवा प्रदेश  जितना अधिक साक्षर होगा उतना ही विकास के पथ पर आगे बढेगा। उन्होंने जिला समन्वयक साक्षरता राजबहादुर श र्मा को निर्देष दिये कि सांसद आदर्श  ग्राम बग्घा चैवन में साक्षरता दर बढाने के लिए माह अक्टूबर से पूर्व ही साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाय। इसके उपरान्त जिला मुख्यालय स्थित युवा भवन में शिक्षा पे्ररकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें खटीमा, सितारंगज, रुद्रपुर एवं गदरपुर के षिक्षा प्रेरकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
 
जिला समन्वयक साक्षरता राजबहादुर षर्मा ने साक्षरता दिवस मनाये जाने के कारणों पर विस्तार से प्रकाष डाला। 
इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी, जिला षिक्षा अधिकारी पीएन सिंह व डीसी सती, शिक्षा पे्ररक सीमा रानी, षिखा त्रिपाठी, उमा शंकर,छत्रपाल, मीनाक्षी सती, हृदयानन्द सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये षिक्षा प्रेरक उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel