रूद्रपुर 25 नवम्बर- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को पारदर्शी व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। उक्त बात जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार द्वारा जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के साथ आयोजित बैठक मे कही। उन्होने कहा विगत दिनो  अभियान चलाकर निर्वाचन नामावलियो मे नये नाम दर्ज किये है , उसका अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी को किया जायेगा। 

उन्होने बताया 30 सितम्बर 2016 तक जनपद मे 583650 पुरूष मतदाता, 515370 महिला मतदाता व 4955 सर्विस मतदाता पंजीकृत है। उन्होने कहा जनपद मे 721 मतदान केन्द्र है जिनके अन्तर्गत 1318 मतदेय स्थल है। उन्होने कहा जनपद मे  अभी तक 2926 दिव्यांग मतदाना चिन्हित है, दिव्यांग मतदाताओ का नाम निर्वाचन नामावली में सम्मिलत करने हेतु अभी भी चिन्हिकरण का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो से कहा वे भी प्रत्येक बूथ पर अपना बूथ लेबल एजेंट को शीघ्र नियुक्त कर उसका नाम व मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराये ताकि बूथ लेबल एजेंटो का बीएलओ के साथ समन्यवय स्थापित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा अभी भी जिन लोगो का नाम निर्वाचन नामावली मे सम्मिलत नही हुआ है वह तहसील कार्यालय जाकर या जिला निर्वाचन कार्यालय मे जाकर अपना नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज करा सकते है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया विधानसभा निर्वाचन-2017 मे प्रयोग के तौर पर कुछ बूथो पर वीवीपेट (वोटर वैरिफिकेशन आडिट ट्रेल) मशीने भी उपलब्ध कराई जायेगी ताकि मतदाता जिस किसी को वोट देगा, वह इस मशीन के माध्यम से प्रत्यक्ष देख सकेगा। राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो द्वारा इस मशीन का अवलोकन किया गया व विस्तार से उन्हे वीवीपेट की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश सिंह रावत, कंाग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, राजेन्द्र शर्मा, बीजेपी के अभिषेक, हिमांशु सरकार, संतोष श्रीवास्तव, राकेश सिंह, सत्य प्रकाश चैहान, तरूण दत्ता व अन्य लोग उपस्थित थें।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live