बाजपुर 27 नवम्बर- सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम मे बोलते हुए मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नवविवाहित दम्पतियो को आशीर्वाद देते हुए कहा नवविवाहित दम्पतियो का जीवन बहुत सुखी हो। उन्होने इस सामाजिक कार्य के लिए हरविन्दर सिंह ढिल्लो ‘‘लाडी’’ का आभार जताया। उन्होने कहा श्री लाडी ने उत्तराखण्ड के मान व प्रतिष्ठा को उपर उठाने का कार्य किया है। उन्होने कहा आज तराई कौमी एकता के गुलदस्ते के रूप मे दिखाई दे रहा है। इस कौमी एकता को हमे हमेशा बनाकर रखना होगा। जब हमारी तराई मजबूत होगी तभी पूरा उत्तराखण्ड मजबूत होगा। उन्होने कहा उत्तराखण्ड आज विकास के नक्शे पर आगे बढ रहा है, इसे और आगे बढाने हेतु अनेक विकास कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा गन्ने की पैदावार को बढाने के लिए बीज बदलाव योजना चलाई जा रही है। बाजपुर के चीनी मिल के भुगतान मे जो कमी रह गई है, उसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने कहा बाजपुर के चीनी मिल के आधुनिकीकरण का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ करवाया जायेगा। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा हर प्रकार की भूमि पर काबिज लोगो को मालिकाना हक दिया जा रहा है। उन्होने इस कार्य मे तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित भी किया।  उन्होने कहा हमारी सरकार किसान व मजदूरो के साथ है। 
 
मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए राजस्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा श्री लाडी द्वारा सभी धर्मो से उपर उठकर समाज की सेवा की जा रही है। लाडी व उनका परिवार समाज की सेवा मे निरन्तर कार्य कर रहा है। यह कौमी एकता की पहचान है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास कार्यो को कर रही है। उन्होने कहा मुख्यमंत्रीजी द्वारा विभिन्न प्रकार की जमीनो पर काबिज लोगो को जमीनो का मालिकाना हक देने का ऐतिहासिक फैसला लिया हैै। इसके परिणाम सुखद निकलेंगे। सर्वधर्मं विवाह समारोह मे आज 45 जोडे परिणय सूत्र मे बंधे। पूर्व मे इस समारोह मे 534 शादियां सम्पन्न हुई है। सर्वधर्म विवाह समारोह की शुरूआत अमृत प्रचार संगत के जत्थेदार संत बाबा सूरजपाल की प्रेरणा से की गई थी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस नारायण सिंह बिष्ट, संजीव आर्य, मन्दीप सिंह ढिल्लो, डा0 नरेन्द्र खत्री, भूपेन्द्र चैधरी, हरवंत ढिल्लो, रीना कपूर, दलजीत सिंह, डीके जोशी, सुरेन्द्र गंगवार, सहित जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार, एसएसपी सैंथिल अबुदयी, सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live